Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘राहुल गांधी बाज आ जा नहीं तो तेरा भी दादी जैसा…’, बीजेपी नेता ने दी खुली धमकी

Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

नई दिल्ली। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अमेरिका में सिखों को लेकर दिया गया बयान से सिख समाज के लोगों में आक्रोश है। लोकसभा प्रतिपक्ष के खिलाफ सिख समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच दिल्ली बीजेपी के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने उन्हें खुली धमकी दी है।

अमेरिका में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने एक कार्य्रकम के दौरान सिखों का जिक्र करते हुए भारत में धार्मिक स्वतंत्रता पर टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी पर सिखों ने आपत्ति जताई और प्रदर्शन किया। जनपथ रोड पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ने के प्रयास भी किए गए। इन्हीं प्रदर्शनों में शामिल बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को खुली धमकी दी। कांग्रेस ने जिस पर आपत्ति जताई है।

मारवाह ने दी धमकी

दिल्ली BJP के नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ‘राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बाज आ जा नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का होया।’ इस वीडियो क्लिप को कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है और पीएम मोदी को टैग कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कांग्रेस ने वीडियो के साथ लिखा है कि बीजेपी का ये नेता खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष को हत्या की धमकी दे रहा है, नरेंद्र मोदी जी आप अपने पार्टी के इस नेता की धमकी पर चुप नहीं रह सकते।

कांग्रेस की ओर से पोस्ट में आगे लिखा गया है कि ये मामला बेहद गंभीर है। पोस्ट में बीजेपी नेता पर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा को भी पोस्ट में टैग किया। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि आप इस धमकी पर चुप नहीं रह सकते। यह हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने क्या कहा था?

अमेरिका के वर्जीनिया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक सिख का नाम पूछते हुए कहा था कि भारत में इस बात को लेकर लड़ाई के एक सिख के तौर पर पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी। क्या एक सिख गुरुद्वारे जा सकता है। सबसे पहले आपको यह समझना होगा की लड़ाई किस बात को लेकर है, लड़ाई राजनीति को लेकर नहीं सिर्फ सिखों के लिए नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।

Exit mobile version