Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा नेता वरुण गांधी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव आयोग से किया ये आग्रह

varun gandhi

varun gandhi

पीलीभीत। भाजपा नेता वरुण गांधी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार के लिए 3 दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कोरोना का बूस्टर डोज लगवाना चाहिए।

बताया जा रहा है कि वरुण गांधी चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीलीभीत गए थे। यहां उन्होंने अपनी पार्टी की उपलब्धियों के संबंध में जनसभाओं में भाग लिया था और लोगों से मुलाकात भी की थी। इस दौरान उनकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने कोरोना जांच कराई जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आचार संहिता लगते ही यूपी में 4 IAS और 5 PCS अफसरों का हुआ ट्रांसफर

सांसद ने अपने साथी नेताओं और अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियातन कोरोना जांच कराने की अपील की है। साथ ही वरुण गांधी ने चुनाव आयोग से राजनीतिक कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को कोरोना का डोज लगवाने की अपील की है।

Exit mobile version