कानपुर देहात। जनपद के भोगनीपुर थानाक्षेत्र में भाजयुमो पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या (Murder) का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने पति-पत्नी व उसके दोनों बेटों समेत चार लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा है। पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त सब्बल आदि भी बरामद कर लिया है।
भोगनीपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के बेटे अंबरेश तिवारी पूर्व उपाध्यक्ष भाजयुमो शनिवार देर शाम अपने मित्र के साथ जा रहे थे। इसी दौरान कस्बे के सघन समिति क्षेत्र की जमीन पर कुछ लोग कब जा कर रहे थे। जिसका विरोध अम्बरेश ने कर दिया।
उसी दौरान उनकी समिति पर कब्जा कर रहे घनश्याम, पत्नी उर्मिला देवी, बेटे गौतम पाल और भारत पाल ने लाठी डंडों से अंबरेश तिवारी के साथ मारपीट कर दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि घटना में चौथे आरोपित को सोमवार को दबोच लिया गया।
इस घटना का पुलिस अधीक्षक स्वप्रिल ममंगाई ने सोमवार को खुलासा किया। उन्होंने पत्रकारों को वार्ता कर बताया कि भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की हत्या में पति-पत्नी व बेटे सहित चार लोगों को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में घनश्याम, उसकी पत्नी उर्मिला देवी, बेटे गौतम पाल व भारत पाल हैं।
पुलिस ने हत्या में उपयोग होने वाला एक लोहे का सब्बल, एक हथौड़ा और एक बांस का डंडा भी बरामद कर लिया है। सभी अभियुक्तों को जेल भेजते हुए कार्रवाई की गई है।