Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा ने शाहनवाज हुसैन को बनाया उम्मीदवार, देखें एमएलसी उम्मीदवारों की सूची

शाहनवाज Shahnawaz Hussain

शाहनवाज

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने बिहार और यूपी में होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए शनिवार को उम्मीदावारों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को बिहार से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं।

जबकि यूपी में विधान परिषद 12 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी के नामों की शनिवार को घोषणा की है।

वहीं, बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जेडीयू और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चला रही बीजेपी ने यहां एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने अपने पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है।

बॉलीवुड की यह फिल्में आपको मिडिल क्लास फैमिली की परेशानी से कराएगी रूबरू

यूपी में विधान परिषद की 12 सीटों पर 28 जनवरी को को डाले जाएंगे वोट

यूपी में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को विधान परिषद चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी। प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी। उत्तर प्रदेश में 30 जनवरी को विधान परिषद की 12 सीटें रिक्त हो रही हैं। विधान परिषद में जो 12 सीटें खाली हो रही हैं।

Exit mobile version