Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनाव को लेकर BJP प्रबंधन कमेटी की बैठक शुरू, CM योगी समेत कई नेता शामिल

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर मंगलवार को प्रदेश चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक शुरू हो चुकी है। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर दूसरे दलों के कुछ नेताओं की आज जॉइनिंग भी होगी।

इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, यूपी भाजपा प्रभारी राधामोहन सिंह, यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा समेत अन्य महत्वपूर्ण लोग शामिल हैं। राधा मोहन सिंह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेता मंथन करेंगे।

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के नेता मंथन करेंगे। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष से लड़ने के लिए मजबूत रणनीति तैयार कर रही है। भारतीय जनता पार्टी 2017 के विधानसभा चुनाव में 312 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत के साथ सरकार में आई थी।

भाजपा नेतृत्व चाहता है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार और केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार हो, जनता तक पहुंचाया जाए। ताकि सत्ता विरोधी लहर का सामना ना करना पड़े।

राज्यसभा सांसदों के निलंबन पर दोनों सदनों में हंगामा, लोकसभा 2 बजे तक स्थगित

यही वजह है कि भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच ले जाने पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही विपक्ष की नाकामियों को भी उतनी ही ताकत के साथ उठाने पर भाजपा जोर दे रही है।

Exit mobile version