Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुपए के लेन-देन के विवाद में भाजपा मीडिया प्रभारी को मारा चाकू, जांच में जुटी पुलिस

murder

मंदिर के पुजारी की हत्या

बिहार में दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को रुपये के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला मीडिया प्रभारी अमलेश कुमार झा को चाकू मार कर घायल कर दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने यहां बताया कि रघेपुरा गांव में सूर्य मंदिर के निकट अपराधियों ने अमलेश कुमार झा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। उन्होंने बताया कि घायल को स्थानीय अस्तपाल में भर्ती कराया गया है।

90 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवरी की सेवा फ्लिपकार्ट ने शुरू की, त्योहारी सेल पर मिल सकती है छूट

श्री बाबूराम ने बताया कि आरंभिक जांच के क्रम में इस बात का खुलासा हुआ है कि अमलेश झा तथा अभियुक्त पूर्व मुखिया रणवीर चौधरी पहले साझेदारी में ठेकेदारी करते थे। ठेकेदारी में रुपये के लेन-देन को लेकर उनके बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पूर्व मुखिया रणवीर चौधरी पिछले कई दिनों से भाजपा नेता अमलेश झा से रुपये की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर आज शाम को झगड़ा हुआ जिसमें अभियुक्तों ने श्री झा को चाकू मार दिया।

वसीम रिजवी कोरोना पॉजिटिव, बोले- कट्टरपंथी मुल्ला न हों खुश, जल्द हराकर लौटूंगा

श्री बाबूराम ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गहराई से जांच की जा रही है। घटना में शामिल अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Exit mobile version