Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शिवसेना पर बीजेपी विधायक का हमला- सुशांत केस का सच छिपाने के लिए पटना SP को किया क्वारंटाइन

सुशांत राजपूत केस

सुशांत केस का सच छिपाने के लिए पटना SP को किया क्वारंटाइन

मुंबई/पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से बिहार पुलिस ने जांच शुरू की है, हंगामा बढ़ता जा रहा है। इस बीच जिस तरह से बिहार के आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी को क्वारंटीन किया गया, उस पर बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस आमने-सामने आ गए हैं। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बयान दिया है। उन्होंने कहा उनके साथ जो हुआ वो गलत है। ये राजनीतिक नहीं है, बिहार पुलिस अपनी ड्यूटी कर रही है। हमारे DGP उनसे बातचीत करेंगे। अब इस पर राजनीति तेज हो गई है।

मुंबई में पटना के एसपी को क्वारंटीन करने पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि हम वहां के डीजीपी और अन्य अधिकारियों के साथ बात करने की कोशिश कर रहे हैं।

पटना SP  को BMC ने किया क्वारंटाइन, सुशांत केस की जांच के लिए पहुंचे थे मुंबई

वहीं बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा है, ‘मामले में शुरू से ही महाराष्ट्र सरकार का रवैया शक के घेरे में रहा है, मामले के जांच के लिए बिहार से बड़े ऑफिसर मुंबई आए और उन्हें 15 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया। उन्होंने इस भय से उन्हें क्वारंटाइन किया कि कहीं सत्य सबके सामने न आ जाए।’

मुंबई में पटना एसपी को कोरेंटिन करने पर सीएम नीतीश बताते चलें कि सुशांत के पूर्व रूम पार्टनर सिद्धार्थ पैठानी को पटना पुलिस ने नोटिस दिया था और आज बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया है। सुशांत के एक और रूम पार्टनर सिद्धार्थ गुप्ता से भी पटना पुलिस ने पूछताछ की है। सिद्धार्थ गुप्ता एक साल पहले सुशांत के साथ थे और स्ट्रगल आर्टिस्ट हैं।

राजपूत की बहन श्वेता ने जताई नाराजगी

इस घटना पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हैरानी जताते हुए ट्वीट किया है।

श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इस ट्वीट में पूछा है, ‘क्या? क्या ऐसा वाकई सच में हुआ है? ड्यूटी पर भेजे गए अधिकारी को 14 दिनों के लिए कैसे क्वारंटीन किया जा सकता है?’ श्वेता के अलावा कई और लोगों ने भी अचानक एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने पर हैरानी जताई है।

Exit mobile version