Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘2024 के अंत तक कर दिया जाएगा काम तमाम…’, BJP MLA को मिली जान से मारने की धमकी

Ketki Singh

Ketki Singh

बलिया। जिले में एक बीजेपी विधायक को जान से मारने की घमकी देने का मामला सामने आया है। यहां बीजेपी विधायक केतकी सिंह (Ketki Singh) समेत तीन लोगों को जान से मारने कि धमकी दी गई है। सार्वजानिक स्थलों पर पैम्फलेट चिपकाया गया है जिसमें लिखा है कि साल 2024 खत्म होने से पहले उन्हें जान से मार दिया जाएगा। पैम्फलेट पर लिखा है कि पैसा आ चुका है और गैंग के लोग जिले में एक्टिव हो गए हैं। इसके अलावा जिला प्रशासन को भी इस पैम्फलेट में खुली चुनौती दी गई है। खुली चुनौती दी गई है कि रोक सकते हो तो रोक लो।

इस धमकी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी विधायक केतकी सिंह (Ketki Singh)  की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। हालांकि, खुद को मिली धमकी पर बीजेपी विधायक ने कहा है कि वो किसी से नहीं डरतीं। उन्होंने कहा कि मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है… हां राजनीतिक दुश्मनी जरूर है। मैं लोगों कि मदद करती हूं जो शायद किसी को अच्छा नहीं लगता होगा।

कई जगहों पर लगाए गए पैम्फलेट

इस मामले में पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रांत वीर ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दरअसल, बलिया में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह (Ketki Singh) को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी भी ऐसे नहीं दी गई है बल्कि बाकायदा सार्वजनिक स्थानों पर पैम्फलेट चिपकाकर दी गई है। विधायक के साथ दो और लोगों भानू दुबे और शुभम चौबे को भी इसी पैम्फलेट में धमकी दी गई है। पैम्फलेट में लिखा गया है कि पैसा पहुंच गया है। साल 2024 के अंत तक तीनों का काम तमाम कर दिया जायेगा।

‘मैं एक क्षत्रिय हूं, झूकूंगी नहीं’

वहीं इस पैम्फलेट के बाद बीजेपी विधायक केतकी सिंह (Ketki Singh) ने कहा कि मुझे सुबह जानकारी मिली कि किसी ने मेरे नाम के साथ-साथ दो और लोगों को जोड़कर खुली चुनौती दी है और हमारी हत्या कि साजिश रचने का उसने क्लेम किया है। वो चिट्ठियां हम लोगों को मिली हैं। चिट्ठीयों पर लाल कलम से धमकी लिखी हुई है और उसमें नोट भी चिपकाया गया है। फिलहाल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है।

‘थोड़ा रुकिए…’ टीवी पर रिपोर्टर को आया पैनिक अटैक

मामले पर बीजेपी विधायक (Ketki Singh) ने कहा कि मेरा क्षेत्र नक्सलाइट एरिया रहा है। सपा-बसपा कि सरकारों में नक्सलाइट रहते थे और आये दिन गोली मारना और हत्या करना ये सब कॉमन चीज थी। जब से लोकसभा का चुनाव बीता है तब से इनको लग रहा है कि हमारा रोजगार वापस आ सकता है इसलिए ये वापस पनपना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक क्षत्रिय हूं जिसको जो करना है सामने से आकर करे। झूकूंगी नहीं।

Exit mobile version