बिहार चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। अलीनगर के विधायक मिश्रीलाल यादव (Mishrilal Yadav ) ने इस्तीफा दे दिया है। अब उनके राजद में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। खबरें है कि अलीनगर सीट से बीजेपी मैथिली ठाकुर को चुनाव में उतार सकती है।
मिश्रीलाल यादव (Mishrilal Yadav ) ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि आज पिछड़े दलित के साथ मेरा अपमान हो रहा है, मेरे स्वाभिमान पर ठेस पहुंच रही है। मेरे जैसे विधायक को बीजेपी में स्वाभिमान बचाना मुश्किल हो रहा है। मैं आज बिहार बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं।
बीजेपी पिछड़ा विरोधी है
मिश्रीलाल यादव (Mishrilal Yadav ) ने बीजेपी कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी घमंड मे चूर है और वह पिछड़ा विरोधी है। उन्होंने अभी किसी पार्टी में जाने का तो ऐलान नहीं किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि जहां उन्हें सम्मान मिलेगा वह वहां जाएंगे।