Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी कोरोना पॉजिटिव, CM योगी से की थी चुनाव टालने की मांग

bjp mla prakash dwivedi

bjp mla prakash dwivedi

यूपी में कोरोना की भयावहता बताते हुए पंचायत चुनाव टालने की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखने वाले बांदा सदर से भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी खुद कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। फिलहाल, विधायक प्रकाश द्विवेदी घर में ही आइसोलेट हैं और डॉक्टरों की सलाह अनुसार इलाज ले रहे हैं।

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ट्वीट करके लिखा, ‘शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, प्रभु की कृपा से मैं स्वस्थ हूं, अपने घर पर ही हूं और चिकित्सकों की देख रेख में उपचार ले रहा हूं, कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है, आप सभी भी अपना ध्यान रखें और जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हों, अपनी कोविड की जांच अवश्य करा लें।’

पंचायत चुनाव में जमकर बवाल, पुलिस पर लगा एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप

बांदा सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के कोरोना पॉजिटिव होते ही उनके समर्थकों में चिंता की लहर दौड़ गयी। कई ने उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखने की सलाह दी तो कुछ ने उन्हें लगातार लापरवाही बरतने पर अपनी नाराजगी जताई।

बता दें कि दो दिन पहले ही भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी भेजकर पंचायत चुनाव पर तत्काल रोकने की मांग की थी। उनका मानना था कि कोरोना से गांवों में लोग मर रहे हैं, हालत खराब है, चुनाव रोके जाने चाहिए, लोगों की जान बचाना जरूरी है।

टीके के दाम पर सोनिया का मोदी को खत, कहा- कंपनियों की मनमानी पर लगाओ रोक

भाजपा विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ट्वविटर पर लिखा था कि बांदा में पहले ही एक महिला भाजपा प्रत्याशी की कोरोना से मौत हो चुकी है और दूसरे अस्पताल में भर्ती हैं, गांव गांव हालात भयावह है, चुनाव प्रचार से सोशल डिस्टेंसिंग के कोई मायने नहीं रह गए हैं।

Exit mobile version