Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा विधायक की लापता पत्नी सकुशल बरामद, घर से अचानक हो गईं थीं गायब

Sitaram verma

Sitaram verma

लखनऊ। सुल्तानपुर के लंभुआ से भाजपा विधायक सीताराम वर्मा (Sitaram Verma) की लापता पत्नी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। वह अपने इंदिरानगर स्थित घर से अचानक गायब हो गईं थीं। डीसीपी व उनकी टीम ने सफेदाबाद से उन्हें बरामद किया है।

विधायक सीताराम वर्मा (Sitaram Verma) की पत्नी मंगलवार सुबह घर से अचानक गायब हो गईं थीं। इसे लेकर विधायक के बेटे ने गाजीपुर थाने में केस दर्ज कराया था। पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में लगी थीं।

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया था कि विधायक सीताराम वर्मा का गाजीपुर सेक्टर-8 में घर है। जहां उनकी पत्नी पुष्पा वर्मा (65) परिवार संग रहती हैं। मंगलवार सुबह छह बजे पुष्पा बिना किसी को कुछ बताए ही घर से कहीं चली गईं। काफी तलाशने पर भी उनका पता न चलने पर बेटे सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल पंकज कुमार ने पिता को खबर दी। इस पर सीताराम वर्मा सुल्तानपुर से लखनऊ पहुंचे। इस बीच पंकज ने गाजीपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

बीजेपी विधायक की पत्नी संदिग्ध परिस्थिति में लापता, राजधानी में मचा हड़कंप

दोपहर को विधायक ने डीसीपी से मिलकर पत्नी को तलाशने में मदद मांगी। डीसीपी ने गाजीपुर और इंदिरानगर पुलिस की टीमों को पुष्पा को तलाशने के लिए लगाया। डीसीपी ने बताया था कि सुबह नौ बजे के आसपास पुष्पा इंदिरानगर स्थित अरविंदो पार्क चौकी के पास देखी गई थीं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सोशल मीडिया की मदद से उनकी तलाश की थी। डीसीपी ने बताया कि पुष्पा वर्मा को भूलने की बीमारी है और उनका इलाज भी चल रहा है। बहरहाल उन्हें सफेदाबाद से बरामद कर लिया गया है। वह सकुशल हैं।

Exit mobile version