Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा विधायक की फिसली जुबान, कहा- लोकतन्त्र की ‘ताड़का’ है ममता बनर्जी

surendra singh

surendra singh

उत्तर प्रदेश एक बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह अब पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। उन्‍होंने ममता की तुलना ताड़का असुर से कर डाली है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि बंगाल में भी बीजेपी सत्ता में आएगी। ममता बनर्जी लोकतंत्र की ताड़का हैं। बंगाल में इंसान और इंसानियत सुरक्षित नहीं हैं। बैरिया विधानसभा से विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि बंगाल में ताड़का वध होना तय है। राम लक्ष्मण और हनुमान पैदा हो चुके हैं।

किसानों के प्रति गंभीर है तो मोदी के घर के बाहर धरना दें चंद्रशेखर राव : कांग्रेस

उन्होंने राम -लक्ष्मण की तुलना मोदी-शाह की जोड़ी से करते हुए सीएम योगी की तुलना हनुमान से कर डाली। उन्‍होंने कहा कि अगर यहां से मीडिया के लोग बंगाल में गए होते तो अब तक कई दफा पिटाई खा चुके होते। वहां न लोकतंत्र है, न संवेदना है और न संस्कार हैं। सुरेंद्र सिंह ने आगे कहा कि गोली खाकर भी देश और हिंदुत्व की रक्षा करने वाले लोग देश में हैं। देश का प्रत्येक राष्ट्रभक्त बंगाल जाकर भगवा लहराएगा।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं। इसी दौरान डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया। टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला करने का आरोप लगाया गया है। इस हमले में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय की कार पर भी पथराव किया गया, लेकिन वह बाल-बाल बच गए।

Exit mobile version