उत्तर प्रदेश के भदोही से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेशचंद से रंगदारी मांगी गई है। सांसद से फोन पर दस लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है और पैसा ना देने पर बेटे समेत हत्या की धमकी दी गई है।
बीजेपी सांसद ने अब इस मामले में थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। जिसके बाद पुलिस ने जिस नंबर से फोन आया, उसके जरिए जांच शुरू कर दी है।
ड्रग्स केस : एक्टर अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी की छापेमारी, ड्राइवर गिरफ्तार
लखनऊ के ही आशियाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले सांसद को पांच नवंबर को एक फोन से कॉल आई थी, जिसमें ये धमकी दी गई। सांसद का आरोप है कि फोन करने वाले ने उनके साथ आपत्तिजनक भाषा में बात की।
आपको बता दें कि भदोही से सांसद रमेश पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस संबंधी संसदीय स्थायी समिति व परामर्शदात्री समिति, ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज के सदस्य हैं।
येरूशलम ने दिया ट्रंप को जॉब का ऑफर, कहा- चिंता न करें आपकी योग्यतानुसार कई पोस्ट है
गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में यूपी में रंगदारी से जुड़े कई मामले सामने आ चुके हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाल ही में व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले दर्ज हुए हैं।