Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अयोध्या में होने वाली BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह की रैली रद्द, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

Brij Bhushan Singh

Brij Bhushan Singh

अयोध्या। में 5 जून को बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) की होने वाली रैली रद्द हो गयी है। प्रशासन ने अयोध्या में होने वाली रैली के लिए अनुमति नहीं दी है, जिसके कारण रैली को रद्द करना पड़ा है। इसके बाद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने बयान जारी कर रैली रद्द करने की घोषणा कर दी है।

भाजपा सांसद ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि, आपके समर्थन के साथ पिछले 28 वर्षों से लोकसभा के सदस्य के रूप में सेवा की है। मैंने सत्ता और विपक्ष में रहते हुए सभी जातियों, समुदायों और धर्मों के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया है। इन्हीं कारणों से मेरे राजनीतिक विरोधियों और उनकी पार्टियों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं।

वर्तमान स्थिति में कुछ राजनीतिक दल विभिन्न स्थानों पर रैलियां कर प्रांतवाद, क्षेत्रवाद और जातीय संघर्ष को बढ़ावा देकर सामाजिक समरसता को भंग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्देश्य यह है कि 5 जून को अयोध्या में एक संत सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया ताकि पूरे समाज में फैल रही बुराई पर विचार किया जा सके, लेकिन अब जबकि पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और सुप्रीम कोर्ट के गंभीर निर्देशों का सम्मान करते हुए “जन चेतना महाराली, 5 जून, अयोध्या चलो” कार्यक्रम कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है।

एयर फोर्स ग्रेजुएशन समारोह में मंच से गिरे राष्ट्रपति, व्हाइट हाउस ने जारी किया यह बयान

इस मुद्दे पर सभी धर्मों, जातियों और क्षेत्रों के लाखों समर्थकों और शुभचिंतकों ने विनम्र तरीके से मेरा समर्थन किया है। इसलिए मैं सबका आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाता हूं कि मैं और मेरा परिवार हमेशा आपका कर्जदार रहेगा।

Exit mobile version