भोपाल। लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका लगा है। राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh ) ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
माना जा रहा है कि अजय प्रताप सिंह (Ajay Pratap Singh ) लोकसभा चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज थे। अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को भेज दिया है और इसकी कॉपी सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दी है।
आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी आचार संहिता, इन गतिविधियों पर लग जाएगी पाबंदियां
बीजेपी ने एमपी की सभी 29 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है और उन्हें टिकट नहीं दिया गया है। सीधी में बीजेपी ने राजेश मिश्रा को अपना प्रत्याशी बनाया है।