लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कौशल किशोर एक बार फिर कोविड-19 की चपेट में आ गये हैं।
श्री किशोर पिछली 26 अगस्त को तेज बुखार और सांस में तकलीफ की शिकायत पर एक निजी अस्पताल में भर्ती हुये थे जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आयी थी। हालांकि दो सितम्बर को रिपोर्ट निगेटिव आने से उन्हे डिस्चार्ज कर होम आइसोलेशन की सलाह चिकित्सकों ने दी थी।
एसबीआई के कर्मचारियों को लगने वाला है बड़ा झटका, 30 हजार लोगों को देगी वीआरएस
भाजपा सांसद द्वारा सोमवार को ट्वीट के जरिये दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार को उन्हे एक बार फिर तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हुयी जिस पर उन्होने मेंदाता अस्पताल में जांच करायी। कोविड की जांच रिपोर्ट पाजीटिव आयी है जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हो गये है।
उन्होने कहा कि डाक्टरों ने उन्हे कम बात करने की सलाह दी है। सांसद ने कहा कि लोगों की दुआओं से वह जल्द स्वस्थ होकर घर आयेंगे और फिर से समाज सेवा में जुटेंगे।