Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘राहुल गांधी ने दिया धक्का…’, संसद में गिरकर चोटिल हुए BJP सांसद प्रताप सारंगी

Pratap Sarangi

Pratap Sarangi

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) चोटिल हो गए हैं। बीजेपी सांसद सांरगी का दावा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के धक्के से वह चोटिल हुए हैं। सारंगी ने कहा कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वो सांसद मेरे ऊपर गिर गए, जिससे मैं गिर गया और चोट लग गई। प्रताप सारंगी की आंख में चोट लगी है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया। मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।

उनके आरोपों पर राहुल ने कहा कि मैं संसद के भीतर जाना चाहता था। संसद में जाना मेरा अधिकार है मुझे रोकने की कोशिश की गई। हमें संसद के भीतर जाने से रोका गया। बीजेपी के सांसद धक्का-मुक्की कर रहे थे, लेकिन धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है।

‘एक देश-एक चुनाव’ के लिए हुआ JPC का गठन, प्रियंका गांधी समेत 31 सदस्य शामिल

राहुल गांधी ने कहा कि ये संसद का एंट्रेंस हैं। बीजेपी के सांसद मुझे धकेल रहे थे, धमका रहे थे। बीजेपी के सांसदों ने एंट्रेंस रोक दी। वे मुझे लगातार धक्का दे रहे थे और धमका रहे थे।

कांग्रेस का आरोप है कि प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बीजेपी सांसदों ने धक्का मुक्की की है।

Exit mobile version