हाथरस। जिले के भाजपा (BJP) सांसद राजवीर सिंह दिलेर ( Rajveer Singh Diler ) का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया। इस बार पार्टी ने इनका टिकट काटकर अनूप वाल्मीकि को टिकट दिया है। बता दें कि इनके पिता किशन लाल दिलेर भी हाथरस से सांसद रहे थे।
नितिन गडकरी भाषण के दौरान हुए बेहोश, सामने आई ये बड़ी वजह
राजवीर ( Rajveer Singh Diler ) ने शुक्रवार को ही अनूप वाल्मीकि के लिए चुनाव प्रचार किया था।