Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कोरोना पॉजिटिव, फिलहाल होम क्वारंटीन

साक्षी महाराज Sakshi Maharaj

Sakshi Maharaj

नई दिल्ली। यूपी के उन्नाव जिले से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया है कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने के बाद मैंने अपनी जांच कराई थी, जिसमें मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया हूं।

सिद्धांत चतुर्वेदी गोवा बीच पर सर्फिंग करते आए नजर

साक्षी महाराज ने इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि बीते हफ्ते में जो भी उनके संपर्क में आए हैं। वह अपनी कोरोना संक्रमण की जांच अवश्य करा लें। इसके साथ ही कुछ दिनों के लिए खुद को आइसोलेशन में रखें। उन्होंने बताया है कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए वह होम क्वारंटीन रहेंगे।

उन्नाव सांसद ने अपने समर्थकोंं से जानकारी शेयर करते हुए संपर्क में आने वाले सभी लोगों से कोविड-19 टेस्ट करानेे की अपील की। उन्होंने कहा कि शनिवार को उनके आवास पर सभी साथियों की कोरोना जांच होगी।

फेसबुक पोस्ट में सांसद साक्षी महाराज ने लिखा, ‘162 बांगरमऊ उपचुनाव के तीन दिवसीय दौरे के बाद से ही अस्वस्थ चल रहा था। कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। डॉक्टरो ने 15 दिनों के लिए होम क्वारंटीन किया है। परंतु मैं पूर्ण रूपेण स्वस्थ हूं, किसी को किसी भी प्रकार से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। 15 दिन बाद प्रत्यक्ष और दूरभाष पर उपलब्ध रहूंगा। इतने लंबे समय तक अलग रहने का कष्ट रहेगा। मेरे सरकारी आवास के मेरे सभी साथियों की कोरोना जांच होगी। आपसे भी मेरा विनम्रतापूर्वक निवेदन है कि पिछले 10 दिनों मेरे संपर्क में आए मित्रों को भी अपनी कोरोना जांच करा लेनी चाहिए। शेष ईश्वर कृपा सभी पर बनी रहे।’

Exit mobile version