बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा कि मानव प्रकृति की विशेष रचना है। हमारा मानना है कि हम भारतीय संतों की संतान हैं। हम उनकी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं, जिनका कहना है कि वे बंदरों की संतान हैं।
लोकसभा में विधेयक पर बहस में हिस्सा लेते हुए मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘मानव प्रकृति की विशेष रचना है। हमारा मानना है कि हम भारतीय संतों की संतान हैं। हम उनकी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं, जिनका कहना है कि वे बंदरों की संतान हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी संस्कृति में मानवीय चरित्र के निर्माण पर जोर दिया जाता है। हमारे वेदों में हमें सदाचारी मानव बनने और अच्छे मानव पैदा करने की शिक्षा दी गई है। हमारी संस्कृति सच्चे मानव बनने पर जोर देती है।’
‘जैसा खुद से अपेक्षा, वैसा ही दूसरों से व्यवहार’
उन्होंने कहा, ‘मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च जाने से धर्म की कसौटी पूरी नहीं होती है। धर्म के अनुसार, हमें उसी तरह का व्यवहार करना चाहिए, जिस तरह के व्यवहार की अपेक्षा हम दूसरों से अपने लिए करते हैं। अगर मैं चाहता हूं कि कोई मुझे तंग न करे तो मुझे भी किसी दूसरे को तंग नहीं करना चाहिए, यह धर्म है।’
क्या है डार्विन की थिअरी?
बता दें कि डार्विन ने अपनी किताब ‘द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज’ में लिखा था कि वह नहीं मानते कि पौधों और जीवित प्राणियों को ईश्वर ने अलग-अलग बनाया। डार्विन के मुताबिक, ये सारे जीव कुछ जीवों के वंशज हैं, जिनमें वक्त के साथ परिवर्तन आते गए। उनका मानना था कि मछलियां जल-थल जंतुओं में बदल गईं और बंदर इंसान के रूप में।