Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा सांसद सनी देओल को मिली वाई कैटेगरी की सुरक्षा

Sunny Deol

Sunny Deol

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और अभिनेता सनी देओल को वाई श्रेणी की सुरक्षा देगी। अब उनके साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम मौजूद रहेगी। सूत्रों ने बताया कि आईबी की रिपोर्ट और सनी देओल की जान को खतरे के आधार पर ये सुरक्षा दी गई है। सनी देओल को जिस श्रेणी की सुरक्षा मिली है, उसमें उनके साथ 11 जवान रहेंगे। इसके अलावा दो पीएसओ भी साथ रहेंगे।

देओल की सुरक्षा ऐसे वक्त में बढ़ाई गई है, जब पंजाब में कृषि कानूनों का भारी विरोध हो रहा है। सनी देओल ने अपील की थी कि किसानों और उनकी सरकार के बीच कोई न आए। यह उनका आपसी मामला है। दोनों पक्ष बातचीत से इसका हल निकालेंगे। सांसद सनी ने ट्विटर और फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा है कि ‘मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते हैं और वह मामले में अड़चन डाल रहे हैं। ऐसे लोग किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं सोच रहे। इसमें उनका खुद का स्वार्थ हो सकता है।

मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार, जनता के बजट पर वार : रणदीप सिंह सुरजेवाला

सांसद देओल ने कहा कि वह अपनी पार्टी और किसानों के साथ हैं और हमेशा किसानों के साथ रहेंगे। उनकी सरकार ने हमेशा किसानों के भले के बारे में सोचा है। उन्हें यकीन है कि सरकार किसानों से बातचीत करके सही नतीजे पर पहुंचेगी। बता दें कि देश और विदेश में बसे पंजाबी इन दिनों किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद कर भारतीय दूतावासों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सनी देओल के पिता और बॉलीवुड कलाकार धर्मेंद्र ने भी ट्वीट कर किसान आंदोलन के जल्द हल की मांग उठाई थी। उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा देखकर बेहद दुखी हूं। सरकार को इस मामले का जल्द समाधान निकालना चाहिए।

 

 

Exit mobile version