Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

संसद धक्कामुक्की कांड: चार दिन बाद BJP सांसदों को RML अस्पताल से मिली छुट्टी

Parliament Incident

BJP MPs injured in Parliament incident discharged from RML hospital

नई दिल्ली। संसद परिसर (Parliament) में हुई धक्का-मुक्की में घायल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 2 सांसदों को पूरे 4 दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। दोनों सांसद 19 दिसंबर से दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल में भर्ती थे।

सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) के पीएम ने बताया है कि सांसद के सिर में अभी भी दर्द है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भीड़ ज्यादा आने के कारण दोनों सांसदों को नोएडा के कैलाश अस्पताल आराम करने के लिए भेज दिया गया है।

बता दें कि संसद (Parliament) परिसर में हुई धक्का-मुक्की में बीजेपी के 2 सांसद घायल हुए थे। इनमें एक प्रताप सारंगी (Pratap Sarangi) तो वहीं दूसरे मुकेश राजपूत थे। दोनों ही नेताओं ने घायल होने के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस पार्टी के लीडर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था। इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती दोनों सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बातचीत की थी।

किसानों के लिए 2014 से प्रारंभ हुए प्रयास को मॉडल के रूप में ले रही दुनिया: सीएम योगी

घायल सांसद मुकेश राजपूत से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा था,’पूरी केयर करना, जल्दबाजी बिल्कुल भी नहीं करना और पूरा ट्रीटमेंट लेना।’ दोनों की बातचीत का वीडियो भी सामने आया था।

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था आरोप

बता दें कि इस घटना पर बीजेपी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीजेपी सांसदों को धक्का देकर घायल कर दिया है। इस धक्का कांड में दोनों सांसदों की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, कांग्रेस ने बीजेपी के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया था। कांग्रेस ने उलटा बीजेपी पर आरोप लगाया था कि बीजेपी सांसदों ने उनके सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की, जिसमें मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे।

Exit mobile version