Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम मोदी पीएम मोदी समेत वरिष्ठ नेता मौजूद

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुये विधानसभा चुनावों के बाद भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल (BJP Parliamentary Party meeting ) की बैठक मंगलवार को शुरू हो गयी। चुनाव में पार्टी ने चार राज्यों में जबर्दस्त जीत दर्ज की है।

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) , पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समेत भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन की समीक्षा होगी।

लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि

पीएम मोदी और जेपी नड्डा का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र और शिवामोगा में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर मौन भी रखा गया।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने देश में शांति-सौहार्द पर दिया विशेष बल

धामी और मदन कौशिक दिल्ली बुलाए गए

उधर, बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली बुलाया है। वे उत्तराखंड की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि बैठक में सीएम के चेहरे और नई कैबिनेट पर भी चर्चा हो सकती है। धामी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव  बीएल संतोष और गृह मंत्री अमित शाह,  पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी से मुलाकात करेंगे।

भाजपा संसदीय दल की बैठक शुरू, पीएम समेत वरिष्ठ नेता मौजूद

मणिपुर में सरकार के गठन को लेकर होगी चर्चा

पार्टी हाईकमान ने मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी वरिष्ठ नेताओ को दिल्ली बुलाया है। अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष इन नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में मणिपुर में सीएम चेहरे पर चर्चा होगी।

उल्लेखनीय है कि भाजपा संसदीय दल की पिछली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने संसद से सांसदों की अनुपस्थिति पर चिंता व्यक्त की थी।

Exit mobile version