Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकार और संगठन के टीम वर्क के बूते भाजपा ने दोहराये नतीजे : योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार और संगठन के टीम वर्क की बदौलत पार्टी 2017 के नतीजों को दोहरा पाने में सफल रही है।

श्री योगी ने मंगलवार शाम पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बावजूद जनता को बचाने के लिये किये गये प्रयासों या फिर संगठन ही सेवा है के भाव के संकल्प के साथ प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और पदाधिकारियों ने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर जो प्रदर्शन किया है। आज उसका परिणाम सात सीटो पर हुये उपचुनाव के परिणाम के तौर पर सामने आया है।

यूपी में कोरोना के 2112 नए मामले, 4.71 लाख मरीज रोगमुक्त

उन्होने कहा “ इसके लिये प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह,मंत्री सुनील बंसल,उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डा दिनेश शर्मा समेत पूरी टीम बधाई की पात्र है जिन्होने टीम भावना के साथ 2017 के प्रदर्शन को दोहराने में सफलता हासिल की है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर हुये उपचुनाव में मतगणना का काम लगभग पूरा हो रहा है। मतगणना के मुताबिक भाजपा छह और सपा एक सीट पर आगे चल रही है। वर्ष 2017 के आम चुनाव में भी भाजपा छह और सपा एक सीट पर विजयी रही थी।

Exit mobile version