लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सीटों पर चौथे चरण में चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की 8वीं लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में 17 प्रत्याशियों के नाम हैं। लखनऊ की सभी सीटों पर पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
मंत्री बृजेश पाठक की सीट बदली गई है। उन्हें लखनऊ कैंट से टिकट दिया गया है, जबकि लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को और लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन को उतारा है। वहीं, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा और लखनऊ पश्चिम सीट से अंजनी श्रीवास्तव को टिकट दिया है। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित का टिकट कट गया है। उनकी जगह आशुतोष शुक्ला को मैदान में उतारा गया है।
इसके अलावा, सरोजनी नगर से मंत्री स्वाति सिंह का टिकट भी कट गया है। यहां से पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से VRS लेने वाले राजेश्वर सिंह को मैदान में उतारा है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा अपना दल एस और निषाद पार्टी के साथ गठबंधन पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा अब तक 403 सीटों में 311 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।