नई दिल्ली। भाजपा ने आज बुधवार को अपने राज्यसभा उम्मीदवारों (Rajya Sabha Candidates) की एक और लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी दूसरी लिस्ट 5 उम्मीदवारों का एलान किया गया है, जिसमें मध्य-प्रदेश से चार और ओडिशा से एक उम्मीदवार का नाम शामिल है।
भाजपा की ओर से जारी राज्यसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट के अनुसार, पार्टी ने ओडिशा से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मध्य प्रदेश से माया नरोलिया (Maya Narolia) और एल मुरुगन (L Murugan) के अलावा बंसीलाल गुर्जर (Bansilal Gurjar) और उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj) को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बता दें कि देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होना है। राज्यसभा (Rajya Sabha) के लिए 15 फरवरी तक नामांकिन दाखिल किए जा सकते हैं।
BJP ने राज्यसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान, सुधांशु त्रिवेदी को यूपी से बनाया प्रत्याशी
राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के लिए 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इसी दिन वोटिंग के बाद चुनाव के नतीजों का ऐलान कर दिया जाएगा।