Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम सैनी के खिलाफ बयान देना अनिल विज को पड़ा भारी, बीजेपी ने भेजा कारण बताओ नोटिस

Anil Vij

Anil Vij

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) को भारतीय जनता पार्टी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है। पिछले कुछ दिनों से अनिल विज (Anil Vij) प्रदेश पार्टी अध्यक्ष और हरियाणा के सीएम के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे जिसके चलते पार्टी ने उन्हें यह नोटिस भेजा है।

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की तरफ से अनिल विज (Anil Vij) को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। नोटिस में लिखा गया है कि आपने सार्वजनिक तौर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के खिलाफ बयानबाजी की है। यह बयानबाजी उस वक्त की गई जब पड़ोसी राज्य में पार्टी चुनावी अभियान चला रही थी, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान हुआ है।

पार्टी ने इस तरह की बयानबाजी को अस्वीकार्य बताया है और तीन दिनों के भीतर अनिल विज से जवाब मांगा है।

Exit mobile version