नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga) अभियान की शुरुआत की थी। इसी अभियान को आगे बढ़ाते हुए सांसदों ने आज ‘हर घर तिरंगा’ बाइक रैली निकाली। दिल्ली के प्रगति मैदान में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रैली को सुबह 8 बजे हरी झंडी दिखाई। सांसदों और मंत्रियों के साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने भी रैली में हिस्सा लिया।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी और शोभा करंदलाजे भी तिरंगे (Har Ghar Tiranga) के साथ बाइक रैली में पहुंचे। अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर जीत का जिक्र किया।
UPSC CDS 2 एग्जाम की डेट जारी, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस ने पूर्वोत्तर में अपना काला इतिहास देखा, तो वे (विपक्षी नेता) भाग निकले। जब उन्होंने पीएम मोदी के संकल्प और पूर्वोत्तर के लिए, मणिपुर के लिए प्यार देखा तो वे भाग निकले… इससे पता चलता है कि ‘घमंडिया’ गठबंधन सच नहीं सुन सका।”