मुंबई। महाराष्ट्र में सियासी संकट (Maharashtra Political Crisis) के बीच अटकलें लग रही है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। इस्तीफे की अटकलों पर बीजेपी (BJP) ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर तंज कसा है।
बीजेपी के आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा है कि महाराष्ट्र में जल्द ही दुनिया का सबसे लंबा वर्क फ्रॉम होम खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ बैठक के बाद उद्धव ठाकरे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच शिवसेना के विधायक प्रताप सरनाइक ने आज एक बार फिर कहा कि पार्टी को भाजपा के साथ संबंधों को फिर से मजबूत करना चाहिए। धनशोधन के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना कर रहे सरनाइक का यह बयान ऐसे समय में आया है जब राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन वाली महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।
संकट में उद्धव सरकार, संजय राऊत ने दिये विधानसभा भंग होने के संकेत
गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के विद्रोह के कारण महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार गंभीर संकट का सामना कर रही है। ठाणे के ओवाला-माजीवाड़ा क्षेत्र से विधायक प्रताप सरनाइक ने पिछले साल मुख्यमंत्री एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर कहा था कि पार्टी को अपने नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से बचाने के लिए भाजपा के साथ मिलकर काम करना चाहिए।
40 से ज्यादा बागी विधायक संग गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंंदे
इस बीच, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 40 से ज्यादा बागी विधायक एक चार्टर्ड विमान से बुधवार को तड़के गुवाहाटी पहुंच गए। महाराष्ट्र के विधायकों को पुलिस की सुरक्षा में हवाई अड्डे से बसों के जरिए एक लग्जरी होटल ले जाया गया। असम में वर्तमान में भाजपा नीत सरकार है। माना जा रहा है कि भाजपा की असम इकाई के शीर्ष नेतृत्व और राज्य सरकार ने शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी में ठहरने का प्रबंध किया है। इससे पहले शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे ने बगावत करते हुए पार्टी के कुछ विधायकों के साथ सूरत के एक होटल में डेरा जमाया था।