Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP के दिग्गज नेता लक्ष्मीकान्त शर्मा का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

lakshmikant sharma

lakshmikant sharma

मप्र के पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मीकांत शर्मा (60 वर्षीय) का सोमवार रात निधन हो गया। वे कोरोना से संक्रमित थे और भोपाल के चिरायु अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। जहां सोमवार रात ईलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पूर्व मंत्री के निधन पर मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज ने पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा ‘पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दु:खद सूचना मिली है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को यह वज्राघात सहने की क्षमता दें।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा ‘प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा के निधन का दु:खद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे एवं शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति दे।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा ‘पूर्व मंत्री और वरिष्ठ नेता श्री लक्ष्मीकांत शर्मा जी के निधन की दु:खद सूचना मिली है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को यह गहन दुख सहने का संबल प्रदान करें।

Exit mobile version