लोकसभा चुनाव में दो महीने से अधिक समय से चल रही चुनावी दंगल के बाद अब सभी को नतीजे का बेसबरी से इंतज़ार हैं। बता दे पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटों पर चुनाव का आयोजन हैं । यहां से इस बार टीएमसी, बीजेपी, कांग्रेस और वाम दल सभी अकेले चुनाव लड़ रहे हैं।
एंबुलेंस केस में नया खुलासा, ढाबे पर थी डमी गाड़ी, पुलिस कराएगी टेक्निकल रिव्यू
तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच चल रही चुनावी जंग ने पश्चिम बंगाल जहाँ एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में बीजेपी अपनी पूरी ताक़त इन चुनावों में झोंक रही है, वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी अपनी सत्ता बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अब देखना ये होगा की इस चुनावी जंग में बाजी कौन मारता हैं। क्योकि एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा है, पश्चिम बंगाल में आई बीजेपी लहर। टीएमसी का नामों निशान नहीं।