Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भाजपा कोरोना संकट में सरकार का सहयोग करने का प्रयास करेगी : फडनवीस

देवेंद्र फडनवीस

देवेंद्र फडनवीस

कोल्हापुर। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडनवीस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में इस कोरोना महामारी के समय सरकार के साथ सहयोग करने और राज्य शासन के साथ समन्वय करने का प्रयास कर रही है लेकिन वह सरकार को जनहित के निर्णय लेने के लिए बाध्य करेंगे।

श्री फडनवीस ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने छत्रपति प्रमिला राजे (सीपीआर) अस्पताल में कोरोना विशेष वार्डों का दौरा किया और फिर उन्होंने जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी और शीर्ष अधिकारियों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। उन्होंने सीपीआर अस्पताल का दौरा किया और स्वास्थ्य अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को सौंपा मंदिर का नक्शा, जल्द शुरू होगा निर्माण

श्री फडनवीस ने कहा कि इस कोरोना महामारी में राज्य शासन को सहयोग देने की उनका प्रयास है लेकिन राज्य सरकार अपनी असफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोरोना की जांच करने में सरकार पूरी तरह से विफल रही। श्री फडनवीस ने कहा जिस तरह अन्य राज्यों में मंदिरों को खोला गया उसी तरह राज्य में भी मंदिरों को खोलने पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा भविष्य में आलमत्ती सिंचाई बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए कर्नाटक राज्य के शासन को कोई अनुमति नहीं देगी वह निर्णय का विरोध करेंगे।

Exit mobile version