Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुलायम सिंह के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी ने मारी बाजी, अर्चना भौदरिया को मिली जीत

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सुबह 11 बजे से मतदान शुरू होने के बाद तीन बजे वोटिंग समाप्त हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के लिए अब फैसले की घड़ी है। मतगणना शुरू हो गई है।

किसने कहां से मारी बाजी

वोटिंग के बाद अब मतदान की गिनती शुरू हो गई हैं और नतीजे सामने आ रहे हैं। फर्रुखाबाद से भाजपा समर्थित मोनिका यादव को जीत मिली है। कासगंज से निर्दलीय प्रत्याशी रत्नेश कश्यप को जीत मिली है। महाराजगंज से बीजेपी के रविकांत पटेल को जीत मिली है। हाथरस से बीजेपी की सीमा उपाध्याय ने जीत हासिल की है। मुलायम के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी की अर्चना भदौरिया को जीत मिली है।

जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने 43 वोट पाकर जीत दर्ज की। नीलम सिंह निर्दलीय प्रत्याशी (बीजेपी बागी सदस्य) 28 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। समाजवादी पार्टी की निशी यादव को 12 वोट मिले। बागपत से आरएलडी के उम्मीदवार को जीत मिली है।

पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री, बैठक दल में हुआ फैसला

लखनऊ में बीजेपी को जीत मिली है। बीजेपी प्रत्याशी आरती रावत को 14 वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी को 11। अभी जिला प्रशासन की तरफ से वोटों की पुष्टि होना बाकी है।

सपा-बीजेपी का दावा

वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी(सपा) की ओर से दावा किया गया है कि उन्हीं के सबसे ज्यादा जिला पंचायत सदस्य जीते हैं और अध्यक्ष भी उन्हीं के अधिक बनेंगे।

ऐसे में सियासी पार्टियों ने ज्यादा से ज्यादा जिला पंचायत सदस्यों को सहेजने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। यूपी के 75 जिलों में से आज 53 सीटों पर वोटिंग हुई है। दरअसल 22 जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदेश में निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें से 21 बीजेपी के हैं, वहीं 1 जिला पंचायत अध्यक्ष सपा से निर्विरोध चुना गया है। 45 सीटों पर बीजेपी और एसपी के बीच सीधा मुकाबला है।

 नतीजों की बारी

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए शनिवार सुबह 11 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और यह दोपहर 3 बजे तक चली। वोटिंग के बाद तत्काल काउंटिंग शुरू की गई है। मतगणना के नतीजे भी आज देर शाम तक घोषित कर दिए जाएंगे। यूपी प्रशासन के मुताबिक राज्य में मतदान और मतगणना की सारी व्यवस्था हो चुकी है। पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

Exit mobile version