Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘धिक्कार है…’ डिंपल के अपमान पर अखिलेश की चुप्पी को लेकर सियासत तेज; BJP ने लगवाई होर्डिंग

BJP's poster war in honour of Dimple Yadav

BJP's poster war in honour of Dimple Yadav

राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की पत्नी एवं सपा सांसद डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ मौलाना साजिद रशीदी (Maulana Sajid Rashidi) की अपमान जनक टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। भाजपा समेत एनडीए के घटक दलों ने सोमवार को बयान को लेकर संसद भवन के परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही भाजपा सांसद इस मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की चुप्पी पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच लखनऊ में एक पोस्टर (Poster) लगाकर भाजपा ने अखिलेश की आलोचना की है।

दरअसल, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी सुभाष यदुवंश (Subhash Yaduvanshi) के नाम से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)  के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में ये भी लिखा है- “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा कैसे करेंगे? धिक्कार है अखिलेश जी…” इस पोस्टर में सबसे ऊपर मौलाना साजिद रशीदी की विवादित टिप्पणी को भी लिखा गया है। ऐसे पोस्टर शहर के कई चौराहों पर लगाए गए हैं।

बता दें कि डिंपल यादव (Dimple Yadav) के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी है।

इससे पहले सोमवार को मौलाना के खिलाफ एफआईआर पर डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने प्रतिक्रिया दी थी। संसद भवन परिसर में उन्होंने कहा था- “जो हो रहा है, वह अच्छा है, एफआईआर दर्ज होना अच्छी बात है। बेहतर होता अगर वे मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ घटनाओं के समय ही विरोध करते। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, भाजपा नेताओं ने हमारे सशस्त्र बल अधिकारी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, बेहतर होता अगर वे इसके खिलाफ खड़े होते।”

Exit mobile version