Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केजरीवाल के बयान के खिलाफ भाजपा का पूर्वांचल सम्मान मार्च, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की पानी की बौछार

Purvanchal Samman March

Purvanchal Samman March

नई दिल्ली। दिल्ली में पूर्वांचलियों को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी प्रदर्शन कर रही है। मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी पूर्वांचल सम्मान मार्च (Purvanchal Samman March) निकाल रही है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की। उन पर पानी की बौछार की गई। कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

मनोज तिवारी की अगुवाई में बीजेपी अशोक रोड से केजरीवाल के घर तक मार्च (Purvanchal Samman March) निकाल रही है। इस प्रोटेस्ट का नाम पूर्वांचल सम्मान मार्च है। कार्यकर्ता हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर प्रोटेस्ट कर रहे हैं।

पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की। उन पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया।

अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीाडिया से कहा था कि यूपी-बिहार और आसपास के राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया था कि 15 दिसंबर से 8 जनवरी तक 13 हजार नए वोटों के लिए आवेदन दिया गया था। दिल्ली विधानसभा में 1 लाख वोट हैं तो फिर 13 हजार नए लोग कहां से आ गए? उनके इस बयान पर बीजेपी ने उन्हें घेर लिया था।

भाजपा पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा को नौकरी, शिक्षा और रोजगार की चिंता नहीं है, ये लोग केवल मुझे गालियां देते हैं। दिल्ली में इसीलिए इन्हें कोई वोट नहीं दे रहा है। आप सरकार ने पूर्वांचल समाज के हित के लिए काम किए। हमने पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों और कच्ची कॉलोनियों के विकास के लिए ढेरों काम किए। कच्ची कॉलोनियों में पानी और सीवर की लाइन बिछवाई, स्कूल और अस्पताल बनवाए। भाजपा वाले बिना किसी मुद्दे के धरना और गंदी राजनीति करते हैं।’
मनोज तिवारी पर बरसे सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था, तब मनोज तिवारी कहां थे? पूर्वांचल मोर्चा कहां था? जब मेरे क्षेत्र में छठ घाट तोड़ा गया, तब मनोज तिवारी कहां थे?’
Exit mobile version