Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP का सातवां बेड़ा उसी तरह से निराश लौटेगा, जैसे प.बंगाल से लौटा था : हरीश रावत

हरिद्वार। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री स्टार प्रचारक हरीश रावत आज हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कनखल क्षेत्र में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात कर उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों से भेंट की और कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की अपील की।

हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा से तंग आ चुकी है और निश्चित रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सातवां बेड़ा उसी तरह से निराश लौटेगा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल से लौटा था।

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में बड़ा ही उत्साहपूर्ण माहौल है। सतपाल ब्रह्मचारी के लिए जबरदस्त जन भावना है। इस बार जनता परिवर्तन चाहती है। हरिद्वार में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि कांग्रेस का नारा है कि 5 साल में 4 लाख नौकरी, स्वास्थ्य सेवाएं और रसोई गैस के दाम 500 से कम होंगे। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 2 तारीख को घोषणा पत्र जारी करने के लिए उत्तराखंड आ रही हैं। राहुल गांधी का भी 5 फरवरी को उधम सिंह नगर में बड़ा कार्यक्रम है।

पूर्व IPS के बेसमेंट में मिली लॉकर्स की खेप, IT की रेड में बरामद हुए इतने करोड़ रुपए

हरीश रावत ने बेटी के चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वहां पर बहुत उत्साह भरा वातावरण है। लोगों के आग्रह पर ही अनुपमा को पार्टी ने टिकट दिया है और उनको पूरा भरोसा है कि अनुपमा ही जीतेंगी।

हार का बदला लेने वाले सवाल पर हरीश रावत बोले कि वो जीत और हार की चिंता नहीं करते हैं। उन्होंने अपनी संतान को भी यही सिखाया है कि कभी भी बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए।

Exit mobile version