दिल्ली बॉर्डर पर किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत के लखनऊ बॉर्डर की घेराबंदी के ऐलान के बाद एक कार्टून जमकर सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है। इस कार्टून को यूपी बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। साथ ही कैप्शन दिया गया है- ओ भाई जरा संभल कर जइयो लखनऊ में।
दरअसल, राकेश टिकैत द्वारा 15 अगस्त को लखनऊ घेरने के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स शेयर हो रहे हैं। जिस कार्टून को बीजेपी ने पोस्ट किया है, उसमें यूपी के बाहुबली नेता राकेश टिकैत को चेताते नजर आ रहे हैं। इसमें यह दर्शाया गया है कि अगर लखनऊ जा रहे हो तो संभल कर जाना क्योंकि वहां योगी बैठे हुए हैं। वे बक्कल तार देते हैं और पोस्टर भी लगवा देते हैं।
गौरतलब है कि पिछले आठ महीने से दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे राकेश टिकैत ने ऐलान किया है कि तीनों कृषि बिलों की वापसी न होने की सूरत में अब किसान लखनऊ बॉर्डर को भी घेरेंगे। अब इस कार्टून के माध्यम से बीजेपी ने राकेश टिकैत को खुली चुनौती दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी के इस मीम पर ट्वीट पर सपा-कांग्रेस का हमला
राफेल की दूसरी स्क्वाड्रन बंगाल के हासीमारा एयरबेस पर तैनात, चीन की हर हरकत पर होगी अब नजर
कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत का बीजेपी को ट्वीट पर कहा कि बीजेपी बेशर्मी पर उतर आई है। यह लोग किसानों के गन्ना बकाया के भुगतान की बात नहीं करते। 14000 करोड़ किसानों का बकाया है। यह कभी किसानों को खालिस्तानी कहते हैं, कभी पाकिस्तानी कहते हैं तो कभी अफगानिस्तानी कहते हैं।
भारतीय जनता पार्टी वालों गांव में जाओगे तो पता चलेगा कि बक्कल किसका उतरेगा। उधर सपा एमएलसी व प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक फोटो ट्वीट की है जिसमें इसमें बीजेपी अपनी मानसिकता दर्शा रही है। बीजेपी वाले कभी किसानों को खालिस्तानी कहते हैं कभी मवाली कहते हैं। किसान देश के अन्नदाता है। 2022 में किसान अपने अपमान का बदला जरूर लेगा।