Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिख युवक पर अश्वेत ने किया जानलेवा हमला, कहा- तुम्हें पसंद नहीं करता

attacked on sikh youth

attacked on sikh youth

अमेरिका में भारतीय लोगों के प्रति हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है। अमेरिका के ब्रुकलिन में 32 वर्षीय सिख युवक को एक अश्वेत ने हथौड़ा मारकर घायल कर दिया। हमले के दौरान अश्वेत चिल्ला रहा था, ‘मैं तुम्हें पंसद नहीं करता। तुम्हारा रंग मेरे जैसा नहीं है।’ न्यूयॉर्क के एक अधिकार संगठन ने नस्ली हिंसा के इस मामले में पुलिस से जांच की मांग की है।

एस्टोरिया के सुमित आहलूवालिया के अनुसार वह 26 अप्रैल को ब्रुकलिन के ब्राउंसविले के एक होटल में थे। यहीं एक अश्वेत लॉबी में आया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा।

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दी कोरोना को मात, रिपोर्ट आई निगेटिव

सुमित ने बताया कि जब वह उससे बात करने के लिए लॉबी में आए। अश्वेत से मामला पूछा, तो वह उनके पीछे भागने लगा। बाद में अश्वेत ने हथौड़ा उनके सिर पर मार दिया। हमले के बाद अश्वेत भाग गया। सिर की चोट के कारण वह बेहोश हो गए, बाद में डॉक्टर से इलाज कराते रहे।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के इंडियाना पोलिस में गोलीबारी की एक घटना में चार सिखों सहित आठ लोगों की हत्या कर दी गई थी। सिख समुदाय का मानना है कि यह मामला भी नस्ली हिंसा से संबंधित है।

Exit mobile version