Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर पोती कालिख, लिखे आपत्तिजनक शब्द

Dhirendra Shastri

Dhirendra Shastri

पटना। पटना में जहां एक ओर बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) के कार्यक्रम में लाखों श्रधालुओं की भीड़ उमड़ रही है। तो वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्व उनके पोस्टरों को फाड़कर उनका विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में बीती देर रात बदमाशों ने अब पटना के डाकबंगला पर बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पोस्टर पर उनके चेहरे पर कालिख पोतकर चोर 420 लिख दिया है।

धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मियों ने धीरेन्द्र शास्त्री को सुरक्षा देने के लिए सुरक्षा कवच बना रहे थे, जिस क्रम में सुरक्षाकर्मियों का कंधा आचार्य किशोर कुणाल से लग गया।

आचार्य किशोर कुणाल को भी सुरक्षाकर्मियों ने बाबा के नजदीक आने नहीं दिया। महावीर मंदिर के कई लोग भी इस बात से नाराज हैं। हालांकि इस मामले में प्रशासन के कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के नए CM, कल ले सकते हैं शपथ

बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  13 मई से 17 मई तक नौबतपुर के तरेत गांव में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) का कार्यक्रम कर रहे हैं। इस दौरान पटना में उनका कई बार विरोध प्रदर्शन भी हो चुका है। कई बार उनका पोस्टर भी फाड़ा जा चुका है। कार्यक्रम का आज अंतिम दिन है। 17 मई को कार्यक्रम का समापन नौबतपुर के तरेत गांव से होगा।

पहले भी दो बार फाड़ा गया है पोस्टर

बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र  शास्त्री का विरोध उनके आने से पहले से किया जा रहा है। इस क्रम में उनके पटना आने के पहले पोस्टर फाड़कर विरोध जताया था और फिर कथा के दूसरे दिन होटल पनास के सामने उनके पोस्टर को फाड़ा गया था। और अब जीपीओ गोलंबर के पास उनके पोस्टर पर कालिख पोता गया है। इस बात से बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र  शास्त्री (Dhirendra Shastri) के श्रधालुओं में काफी आकोश है।

Exit mobile version