बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक बार फिर धर्म छिपाकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने और फिर उन्हें ब्लैकमेल (Blackmail) करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर फेसबुक आईडी बनाई और इस आईडी से लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर यौन उत्पीड़न किया। यही नहीं आरोपी ने लड़कियों को अश्लील तस्वीरें भेज कर ब्लैकमेल भी किया है।
एक पीड़िता की शिकायत पर फरीदपुर थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुजाहिद के रूप में हुई है। उसने फेसबुक पर रोहित नाम से अकाउंट बना रखा है। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पिता के साथ थाने में आकर पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी ने अपनी फर्जी आईडी से उनकी बेटी को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा और उसे झांसे में लेकर मोबाइल नंबर हासिल कर लिया। इसके बाद आरोपी काफी समय से उनकी बेटी की संपर्क में था। पिछले दिनों आरोपी ने उनकी बेटी को अश्लील तस्वीरें भेजी और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर पीड़िता से दोस्ती और बातचीत के दौरान उसका विश्वास हासिल कर लिया। इसके बाद उसने छात्रा की फोटो ले ली। फिर फोटो एप्लीकेशन की मदद से एडिट कर उसी फोटो को अश्लील बना दिया और पीड़िता के नंबर पर भेज दिया। आरोपी अब इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक आरोपी मुजाहिद की यह कोई पहली वारदात नहीं है। बल्कि उसने पहले भी कई अन्य लड़कियों के साथ भी इस तरह का बर्ताव कर चुका है। आरोपी ने कई अन्य नाम से सोशल मीडिया अकाउंट खोल रखा है। इन सभी एकाउंट की प्रोफाइल में अलग अलग फर्जी तस्वीरें लगाई हैं। सभी प्रोफाइल तस्वीरें आरोपी ने इस तरह से लगा रखें हैं, कि लड़कियां आसानी से आकर्षित हो सकें। पुलिस आरोपी के सभी फर्जी अकाउंट की डिटेल खंगालने में जुटी है।
बरेली के एसपी देहात राजकुमार ने बताया कि आरोपी मुजाहिद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है। जांच में पता चला है कि मुजाहिद फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों से दोस्ती करता था और अश्लील फोटो भेज कर ब्लैकमेल भी करता था फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया है और जांच पड़ताल चल रही है।