Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

arrested

बांदा जिले में एक स्नातक छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित छात्रा ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।

मामला बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र में कस्बे की रहने वाली 20 वर्षीय एक स्नातक छात्रा के साथ दुष्कर्म का बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बे में ही पीड़िता की एक सहेली मोहल्ला साधू थोक निकट नेता नगर में रहती है।

सहेली के भाई निखिल सोनी पुत्र बसंत विलास ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। परेशान होकर दो अगस्त को छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कोशिश की। तभी छात्रा के भाई ने देख लिया और बहन को बचा लिया। तब पीड़िता ने अपने भाई को आपबीती बताई। इसके बाद थाने में आरोपी निखिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

इस बारें में सीओ सियाराम ने बताया छात्रा के साथ पहली बार आरोपी ने दुष्कर्म कर वीडियो बनाया। फिर उसे ब्लैकमेल करके यौनशोषण करने लगा। मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने कस्बे की नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को बबेरु थाना प्रभारी विनोद कुमार व उनकी टीम के द्वारा बांदा रोड नहर पुलिया के पास गिरफ्तार किया गया। इसके खिलाफ बलात्कार के अलावा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दूसरी ओर पीड़िता का डाक्टरी परीक्षण कराने के साथ उसका बयान दर्ज कराया जा रहा है।

Exit mobile version