Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए युवक को पुलिस ने दबोचा, 54 सिलेंडर बरामद

black marketing of oxygen

black marketing of oxygen

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को कृष्णानगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 54 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किए हैं।

थाना प्रभारी महेश कुमार दुबे ने बताया कि पूछताछ पर पकड़े गए युवक ने अपना नाम कृष्णानगर के पकरी पुल निवासी कौशल कुमार कटियार बताया है। उसने अपना जुर्म स्वीकारते हुए बताया कि परेहाट ऑक्सीजन फिलिंग सेंटर से रोजाना 100 सिलेंडर भरवाकर अपने प्रतिष्ठान मारुति मेडिकलक्स विराटनगर में भंडराण करता था।

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

उसके पास से पूर्व वर्ष 2019 में ऑक्सीजन गैस एजेंसी का लाइसेंस था। इसलिए उसे क्रय और विक्रय के बारे में जानकारी थी। उसने अपने लाइसेंस की समय सीमा को छिपाते हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों को कुछ हॉस्पिटल को देता रहा। कोराना महामारी के दौरान ऑक्सीजन को उसने कई लोगों को ऊंचे दाम पर सिलेंडर बेचें।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की निशानदेही पर 19 बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर खाली, 13 भरे हुए सिलेंडर समेत 54 ऑक्सीजन सिलेंडर समेत रिफलिंग के उपकरण बरामद हुए है। अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

Exit mobile version