इंग्लैंड में खेले जा रहे टी-20 ब्लास्ट 2021 टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले टॉम बेंटन ने शानदार शतक जड़कर समरसेट को बड़ी जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 209.80 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर नाबाद 107 रन जड़े।
इस विस्फोटक पारी के दौरान उन्होंने अपना शतक 47 गेंदों पर पूरा कर लिया। बैंटन की इस पारी में कुल 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अपनी इस धुआंधार पारी में उन्होंने 74 रन तो सिर्फ 15 गेंदों पर ही बना डाले। इस तरह टीम ने केंट के खिलाफ 169 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 15.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया। इस तरह समरसेट ने न सिर्फ 10 विकेट से मैच जीता बल्कि इस जीत को 26 गेंद पहले हासिल भी कर लिया।
भारत और इंग्लैंड के साथ सीरीज शुरू होने से पहले आकाश चोपड़ा ने दी राय
बेंटन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ के ख़िताब से नवाजा गया। बेंटन के साथी खिलाड़ी डेवोन कॉनवे ने भी मौके पर चौका मारते हुए 44 गेंदों पर 51 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में कॉनवे के बल्ले से ही विनिंग शॉट निकला। मैच के बाद बेंटन से यह पूछा गया कि क्या इस पारी के बाद उनकी नजरें इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम में जगह बनाने पर हैं।
इस पर बेंटन ने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि इस बारे में अभी से सोचना बेवकूफी होगी। मैं ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं और मेरा फोकस उसी पर है। यह साल उतना अच्छा नहीं गया, जितना मैंने सोचा था, इसलिए उम्मीद है कि यह मेरे लिए एक बदलाव का समय है। मैं बहुत आगे की नहीं सोच रहा हूं।’