Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुंछ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना के 2 जवान घायल

A principal was killed by bombing

A principal was killed by bombing

पुंछ। जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंंछ जिले में एक बारूदी सुरंग में विस्फोट (Blast ) हुआ है। इस हादसे में सेना के दो जवान (Soldiers) घायल हुए हैं। यह हादसा जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में मेंढर सेक्टर (Mendhar Sector) पर नियंत्रण रेखा के पास हुआ है।

अफसरों के अनुसार जब ये सैनिक बालाकोटे क्षेत्र में जंगल में लगी आग बुझाने में व्यस्त थे, तभी बारूदी सुरंग (Mine Blast) फट गई, जो घुसपैठ रोधी अवरोध प्रणाली का हिस्सा थी।

जम्मू में भी शुरू हुआ नाम परिवर्तन, शेखनगर हुआ शिवनगर, अम्फल्ला चौक बना हनुमान चौक

अफसरों ने बताया कि घायल जवानों को हादसे के बाद अस्पताल ले जाया गया था। उन्होंने कहा कि आग की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है, लेकिन भीषण गर्मी और वर्षा नहीं होने के कारण जम्मू क्षेत्र के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कई गुणा बढ़ गई हैं।

Exit mobile version