काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके (Blast) नहीं थम रहे हैं। पिछले दिनों एक स्कूल में हुए आत्मघाती बम धमाके के बाद आज बुधवार को गृह मंत्रालय परिसर में बनी मस्जिद में जोरदार विस्फोट हो गया।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक अफगान मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने धमाके की जानकारी देते हुए बताया कि जांच चल रही है। सूत्रों के मुताबिक विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए हैं।
तालिबान ने बताया कि काबुल में सरकारी मंत्रालय की मस्जिद में उस समय विस्फोट हुआ, जब अधिकारी और आगंतुक नमाज पढ़ रहे थे।
सीएम धामी ने कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंच घायलों का जाना हालचाल
अब्दुल नफी ताकोर ने कहा, “मस्जिद का इस्तेमाल आगंतुकों और कभी-कभी आंतरिक मंत्रालय के कर्मचारियों द्वारा किया जाता है।” मंत्रालय परिसर काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जो बेहद सुरक्षित इलाका है।