Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भंडारा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत; मौके पर रेस्क्यू टीम

Blast in Ordnance Factory Bhandara

Blast in Ordnance Factory Bhandara

पुणे। महाराष्ट्र के भंडारा जिले के जवाहरनगर में ऑर्डनेंस फैक्टरी ( Ordnance Factory) में बड़ा हादसा हो गया। विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। यह हादसा आज सुबह 10 बजे हुआ है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य में जुट गई।

हादसे में कुछ लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, धमाके की आवाज 4 किमी दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग कारखाने ( Ordnance Factory) की ओर दौड़े। कारखाने से आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं। जानकारी के मुताबिक, यह विस्फोट जवाहरनगर स्थित फैक्ट्री की सी सेक्शन 23 बिल्डिंग में हुआ। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक,यह विस्फोट शुक्रवार सुबह लगभग दस बजे हुआ। कुछ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। यह ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि लोहे के बड़े-बड़े टुकड़े दूर तक जा गिरे।

4200 मुर्गियों के चूजों की मौत… नागपुर के बाद लातूर-रायगढ़ में भी बर्ड फ्लू की दस्तक

भंडारा के कलेक्टर संजय कोल्टे के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से फैक्ट्री ( Ordnance Factory) की छत ढह गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है। हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे, जिसमें से दो को बचाया गया है।

घटनास्थल पर दमकल विभाग, पुलिस विभाग, तहसीलदार और अन्य आवश्यक प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। स्थिति को संभालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को भी तैनात किया गया है।

Exit mobile version