Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्लास्ट, 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे

बुलंदशहर। जनपद में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) में ब्लास्ट (blast) हुआ है। इस हादसे में 10 स्टूडेंट समेत 13 लोग झुलस गए हैं। कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को बुलंदशहर से अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर के डिबाई तहसील के पीछे राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक सिलेंडर में धमाका हुआ है।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (polytechnic college) के हॉस्टल के किचन के अंदर रखा गैस सिलेंडर (Cylinder) फट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाना बनाने के दौरान किचन में रखा 5 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया। इसकी चपेट में वहां मौजूद 10 स्टूडेंट समेत 13 लोग आ गए, जिसमें से 2 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

भरे बाजार में ब्लास्ट, मचा हड़कंप

बुलंदशहर के डीएम सीपी सिंह का कहना है, ‘आज लगभग 9 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज में खाना बनाते वक्त एक छोटे सिलेंडर में आग लगी और फिर वह फट गया। इस हादसे में पॉलिटेक्निक के 10 बच्चे घायल हैं, जिनको राजकीय मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में एडमिट करा दिया गया है, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था भी करा दी गई है।’

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, छह लोग जिंदा जले

डीएम सीपी सिंह ने कहा, ‘सारे बच्चे खतरे से बाहर है, अस्पताल में अलीगढ़ के सीएमओ के साथ हमारे डिप्टी कलेक्टर मौजूद हैं, डिबाई तहसील का स्टाफ भी मौके पर है, कोई चिंता की बात नहीं है। शुरुआती जांच में अभी तक खाना बनाते वक्त आग लगने की वजह से धमाके की जानकारी सामने आई है, बाकी जांच का विषय है।’

Exit mobile version