Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सेना मुख्यालय के पास धमाका, दो की मौत; 15 घायल

Blast near Pakistan Army Headquarters

Blast near Pakistan Army Headquarters

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में स्थित सेना मुख्यालय के पास मंगलवार को भयंकर धमाका (Blast) हुआ है। पूर्वी क्वेटा में फ्रंटियर कॉर्प्स मुख्यालय के पास मंगलवार को एक ज़ोरदार विस्फोट के बाद अचानक गोलीबारी हुई। विस्फोट की आवाज मॉडल टाउन और आसपास के इलाकों में सुनी गई, जिसे संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है।

विस्फोट से आस-पास के घरों और इमारतों की खिड़कियां टूट गईं। इस धमाके (Blast) में अबतक 2 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं।

बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर और स्वास्थ्य सचिव मुजीब-उर-रहमान ने सिविल अस्पताल क्वेटा, बीएमसी अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में आपातकाल की घोषणा कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सभी सलाहकार, डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ड्यूटी पर हैं। बचाव सूत्रों ने पुष्टि की है कि घायलों और मृतकों के शवों को सिविल अस्पताल क्वेटा भेज दिया गया है।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में पाकिस्तानी पैरामिलिट्री फोर्स फ्रंटियर कॉपर्स के हेडक्वार्टर के पास बड़ा फिदायीन हमला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बज कर 3 मिनट पर हुआ। धमाके में पैरामिलिट्री के 3 जवानों की मौत की खबर आ रही है। हालांकि अभी तक पाकिस्तानी सेना या बलूचिस्तान सरकार ने कोई बयान नहीं जारी किया है। इसके अलावा किसी भी बलूच विद्रोही गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

Exit mobile version