Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खण्ड शिक्षा अधिकारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ की वर्चुअल बैठक

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी  ने वर्चुअल बैठक की। बैठक में आपरेशन कायाकल्प व मिशन प्रेरणा पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान कई ग्राम सचिवों को अभियान के तहत सराहनीय कार्य करने पर उनकी सराहना भी की गई।

क्षेत्र के खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि महानिदेशक स्कूली शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के आदेश पर  आज विकास खण्ड फतेहपुर चौरासी के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया की शासन के आदेश पर प्रदेश में चलाए जा रहे मिशन प्रेरणा व आपरेशन कायाकल्प अभियान के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित प्रधानों को शुभकामनाएं देते हुए अपने ग्राम पंचायत में मिशन प्रेरणा का प्रचार प्रसार करने की अपील की।

डिग्री कालेजों के लाइब्रेरी में छात्रों को मिलेगी टैबलेट की सुविधा

सहायक विकास अधिकारी पंचायत हेमंत कुमार ने भी ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन प्ररेणा और आपरेशन कायाकल्प के साथ ही गांव में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान दिया जाए। एडीओ पंचायत द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को आश्वस्त किया गया कि बेसिक विद्यालयों का कायाकल्प करने में वह एवं उनकी पूरी टीम का  सहयोग रहेगा। बैठक में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम सचिवों के कार्यों की सराहना भी की गई। इस वर्चुअल बैठक में क्ष्रेत्र के ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सचिवों ने प्रतिभाग किया।

Exit mobile version