उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद में ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज संपन्न हुए चुनाव में मतगणना के बाद यहां भाजपा और सपा दोनों ने दो दो विकास खंड में अपने अपनी जीत दर्ज कर बराबरी की ताकत का एहसास करा दिया।
कौशांबी जिले में आठ विकास खंडों में से चायल विकास खंड से निर्दल प्रत्याशी दिलीप प्रजापति पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। हालांकि दिलीप को परोक्ष रूप से भाजपा का समर्थन प्राप्त था। कडा विकासखंड में सपा के सबसे मजबूत उम्मीदवार माने जाने वाले अनुज यादव 65 मत पाकर भाजपा की कौशल्या देवी को करारी शिकस्त देकर पराजित कर दिया है । मूरतगंज विकासखंड से समाजवादी पार्टी के रामप्रसाद ब्लाक प्रमुख चुने गए है।
राम मंदिर के जमीन प्रकरण में संघ सख्त, ट्रस्ट में हो सकता है बड़ा फेरबदल
सिराथू विकासखंड में केशव प्रसाद मौर्य के खास भाजपा समर्थित सीतू मौर्य विजई घोषित हुई है । मंझनपुर से भाजपा समर्थित सरला देवी ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई है। सरसवा विकासखंड से निर्दल अमर सिंह, कौशांबी विकासखंड से निर्दल संध्या द्विवेदी प्रमुख पद के लिए निर्वाचित हुई है। नेवादा से केलपति निर्लद एवं रमेश निर्दल के बीच कांटे का मुकाबला था दोनों को बराबर बराबर मत मिले हैं । नेवादा में पुनः मतगणना हो सकती है